Xiaomi Mi 9 20 february को होंगे लॉन्च , Specifications और image लीक
चीन की स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi अपना नया Mi 9 स्मार्टफोन 20 फरवरी को लॉन्च करने वाली है।
Mi 9 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी अब तक कई जानकारियां लीक हो चुकी हैं। लीक हुई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस Xiaomi Mi9 में ट्रिपल लेंस रियर कैमरा हो सकता है। अगर लीक्स की मानें तो इस फोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48 MP + 13 MP + 16 MP का कैमरा उपलब्ध है। और 24 MP का FRONT कैमरा होगा । प्रोसेशर की बात करे तो इसमें 7 nm पर बेस क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर हो सकती है।
लीक हुए खबरों के मुताबिक इस फोन में 6.4 इंच के Amoled डिस्प्ले के साथ एक छोटा वाटर ड्रॉप नॉच होगा , और फोन में इन-डिस्प्ले फिंगर प्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह 6जीबी, 8जीबी और 10जीबी रैम वेरियंट में बाज़ार में आ सकता है।
इस फोन का दो image लीक हुई है जो आपको नीचे दिखाई दे रहा है।
लेकिन खबरों की माने तो mi 9 में water drope नॉच होगा । तो दोनों इमेज में से water drope noutch वाला इमेज ही सही होगा। बाकी आप कमेंट करके जरूर अपना राय शेयर करें।
यह फोन 5जी नेटवर्क पर काम करेगा। इस फोन की कीमत करीब 32,000 रुपये से शुरू हो सकती है।
धन्यवाद।।
Keep smiling.....
0 Response to "Xiaomi Mi 9 20 february को होंगे लॉन्च , Specifications और image लीक"
Post a Comment